logo

झारखंड पुलिस के लिए नया ड्रेस कोड लागू, वर्दी के साथ रंग-बिरेंगे कपड़े पहने तो होगी कार्रवाई

jharkhand_policeee.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस अफसरों और जवानों के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया है। अब कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी के साथ रंग-बिरेंगे स्वेटर या जैकेट नहीं पहन सकेगा। सभी को सिर्फ खाकी रंग का ऊनी स्वेटर और जैकेट ही पहनना होगा। 

डीजीपी ने आदेश दिया है कि पुलिस अफसर और कर्मी सर्दी के मौसम में सिर्फ तयशुदा खाकी रंग का स्वेटर या जैकेट ही पहनेंगे। इसके अलावा, जैकेट पर उनके पद के अनुरूप बैज भी लगा होना चाहिए। सभी जिलों और इकाइयों के एसपी व अधिकारी इस आदेश का पालन सुनिश्चित करेंगे। अगर कोई पुलिसकर्मी इस नियम का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर दिखी लापरवाही
आदेश में यह भी बताया गया कि भ्रमण के दौरान और सोशल मीडिया पर कई पुलिसकर्मी अलग-अलग रंग के स्वेटर, जैकेट और जूते पहने दिखे हैं, जो अनुचित है। सरकार की ओर से पुलिसकर्मियों को वर्दी भत्ता दिया जाता है, इसके बावजूद वे निर्धारित ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से अब सख्ती से नियमों को लागू किया गया है।

वर्दी पर नेम प्लेट लगाना अनिवार्य
डीजीपी ने यह भी स्पष्ट किया है कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को वर्दी के साथ नेम प्लेट लगाना अनिवार्य होगा। खासकर जब वे आम जनता से बातचीत कर रहे हों। इससे लोगों को यह जानने में आसानी होगी कि सामने वाला पुलिसकर्मी कौन है और किस इकाई से जुड़ा हुआ है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand Police Dress Code