logo

सीएम हेमंत से मिले कैथोलिक महाधर्मप्रांत रांची के नए आर्चबिशप

cmm.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में कैथोलिक महाधर्मप्रांत रांची के नए आर्चबिशप विन्सेंट आईंद ने मुलाकत की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी। मौके पर आर्चबिशप सतीश, बिशप विनय कंडुलना, फादर अजीत खेस, फादर डेविड खलखो, फादर मुकुल कुल्लू, फादर महेंद्र तिग्गा, पास्टर जे० कुजूर एवं डेविड उपस्थित रहे। 


 

Tags - New Archbishop Catholic Archdiocese CM Hemant Soren Jharkhand News News Jharkhand