द फॉलोअप डेस्क
धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ट्रेलर ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना गोविन्दपुर-साहिबगंज सड़क पर पाथुरिया के पास की है। मृतक की पहचान जिले के टुंडी इलाके के लटानी निवासी 27 वर्षीय दीनबंधु कुंभकार के रूप में की गई है। घटना के बाद मृतक के परिजन आरोपी ट्रेलर चालक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने ये बताया
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि दीनबंधु हर रोज की तरह रविवार को बाइक से अपने काम के लिए धनबाद शहर की तरफ जा रहा था। तभी पथुरिया के पास एक ट्रेलर ने आकर उसे कुचल दिया। हादसे इतना भयावह था कि मौके पर ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। वहीं, घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस
ऐसे में आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को बीच सड़क पर रखा और सड़क जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की। इस दौरान मृतक के परिजन सड़क निर्माण विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते नजर आए।
परिजनों की मांग है कि ट्रेलर चालक को अविलंब गिरफ्तार किया जाए। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेलर चालक घटना के बाद से ही फरार है। फिलहाल,पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और थाना ले गई है। पुलिस लगातार लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है।