logo

सड़क निर्माण कार्य में लगे 7 वाहनों को माओवादियों ने फूंका, 14 साल पहले भी इसी जगह पर घटना को दिया गया था अंजाम

जदक.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पलामू में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। सड़क निर्माण में लगी सात गाड़ियों में आग के हवाले कर दिया है। बुधवार की रात घटना को अंजाम दिया गया है। आगजनी की घटना को हुसैनाबाद और छतरपुर के सीमावर्ती क्षेत्र हरदिया घाटी में अंजाम दिया गया है। जिन गाड़ियों को जलाया गया है उसमें जेसीबी, हाइवा, ट्रैक्टर, रोडरोलर शामिल है। ये वाहन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से छतरपुर के कालापहाड़ होते हुसैनाबाद के महुदंड के रास्ते काररबार तक बन रही सड़क निर्माण में लगे थे। यह क्षेत्र माओवादियों का गढ़ रहा है। सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालकर माओवादी ने अपनी उपस्थिति इलाके में दर्ज करा दी है। 14 साल पहले इसी सड़क पर माओवादियों ने लैंड माइंस विस्फोट कर पुलिस जवानों को मार डाला था।

भाकपा माओवादियों पर आरोप
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रात 7.30 बजे हथियार बंद नक्सलियों का दस्ता सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचा। नक्सलियों ने मुंशी ढूंढा और उसके साथ मारपीट करने लगे। जिन वाहनों को जलाया उससे ही डीजल निकाला और गाड़ियों में आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम रात में ही घटनास्थल पहुंची। माओवादियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना को प्रतिबंतिधत नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नीतीश जी के दस्ता ने अंजाम दिया है। पुलिस की तरफ से अबतक इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N