logo

जामताड़ा के साइबर ठगों ने मुंबई की महिला से ठगे थे 12 लाख, पुलिस ने 2 को दबोचा, एक फरार

साइबर.jpg

जामताड़ा
पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए जामताड़ा साइबर पुलिस ने 2 शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। जबकि एक फरार है। साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में जयन्त तिर्की एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरकोकुण्डी गांव एवं दक्षिणीडीह में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी की गयी। इसमें साईबर अपराध सुनील रजक (28) और शहाबुद्दीन अंसारी (19) को गिरफ्तार किया गया। वहीं विवेक कुमार सिंह नामक एक साइबर अपराधी जो इन्हीं का साथी है वह फरार है। पुलिस ने अपराधियों के पास से 13 मोबाईल, 16 फर्जी सिम, 2 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1वोटर कार्ड, 45 हजार रुपये नगद और 1 मोटरसाईकिल भी बरामद किया है। 

इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना में मामला दर्ज कर इन्हें जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि अपराधी बैंक का अधिकारी बनकर क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर और लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवाकर सभी तरह के गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करते थे। 

उल्लेखनीय है कि फरार प्राथमिकी अभियुक्त विवेक कुमार सिंह तथा शहाबुद्दीन अंसारी ने मिलकर मुंबई के खारघर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता रीता सिन्हा से ₹ 12 लाख 77 हजार की ठगी की है। इस थाने में दर्ज प्राथमिकी में यह दोनों ही अपराधी वांछित हैं।

Tags - झारखंड न्यूज झारखंड लेटेस्ट न्यूज जामताड़ा न्यूज साइबर पुलिस Jharkhand News Jharkhand Latest News Jamtara News Cyber ​​Police