logo

राज्य की माताओं-बहनों को मिलेगा 500 रुपये में LPG गैस सिलेंडर- बाबूलाल मरांडी 

BABULAL30.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की माताओं- बहनों के हित में एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लक्ष्मी जोहार योजना ला रही है। इसके तहक सभी घरों में 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में 2 मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। 

इसकी जानकारी बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार को लपेटे में लेकर कहा कि हेमंत सरकार की नाकामियों के कारण झारखंड की माताओं-बहनों को रोजगार और आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। इसलिए बीजेपी लक्ष्मी जोहार योजना ला रही है। 

उन्होंने एक्स पर लिखा, ''हेमंत सरकार की नाकामियों के कारण हमारी माताओं बहनों को रोजगार और आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी माताओं बहनों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए माताओं बहनों को चूल्हे के धुएँ से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा लक्ष्मी जोहार योजना ला रही है, जिसके तहत सभी घरों में 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में दो मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे।'' 


 

Tags - झारखंड न्यूज झारखंड लेटेस्ट न्यूज बीजेपी बाबूलाल मरांडी लक्ष्मी जोहार योजना एलपीजी गैस सिलेंडर Jharkhand News Jharkhand Latest News BJP Babulal Marandi Lakshmi Johar Yojana LPG Gas Cylinder