logo

ममता हुई शर्मसार, झारखंड के इस जिले में मां ने डेढ़ साल की बेटी को उतारा मौत के घाट

िददत2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक मां ने अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। महिला का नाम फूलमानी देवी है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। मृतक बच्ची के पिता कैलाश गोप ने बताया कि घटना के वक्त वह खाना बना रहा था। उसने अपनी पत्नी से बच्ची को गरम कपड़े पहनाने को कहा। इसी बीच उसकी पत्नी ने बच्ची को उठाकर सब्जी काटने वाले बैठी से उसका गला रेत दिया। हल्की आवाज सुनकर जब वह अंदर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी ने बच्ची की हत्या कर दी है। उसने तुरंत पड़ोसियों और पुलिस को घटना की सूचना दी। 


कैलाश गोप का कहना है कि पत्नी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। साल 2018 से उसका इलाज चल रहा था। हाल के दिनों में उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके कारण डॉक्टर ने उसकी दवाइयां बदल दी थीं। परिवार को उम्मीद थी कि दवाओं से सुधार होगा, लेकिन शुक्रवार की रात यह दुखद घटना हो गई। घटना के संबंध में घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है।