द फॉलोअप डेस्कः
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का पार्थिव शरीर विशेष विमान से आज सुबह रांची पहुंचा। एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को सीधा विधानसभा ले जाया गया। विधानसभा में उन्हें अंतिम सलामी दी गई। विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मंत्री जगन्नाथ महतो का पार्थिव शरीर हरमू स्थित झामुमो कार्यालय लाया गया है । हरमू कार्यालय में भी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों ने जगरनाथ महतों के अंतिम दर्शन किए। पार्टी कार्यालय में भी भारी संख्या में लोगों की भीड़ी उमड़ पड़ी। दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को उनके विधानसभा क्षेत्र डुमरी ले जाया जाएगा। शिक्षा मंत्री का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। जिसके लिए सारी व्यवस्था कर ली गई है। बता दें कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो स्वास्थ्य लंबे समय से खराब था। उन्हें रांची से चेन्नई एरलिफ्ट कराया गया था। इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। मंत्री के निधन से राजनीतिक दलों में शोक की लहर है।
सुबह से ही एयरपोर्ट पर तैनात थे लोग
बता दें कि पार्थिव शरीर आज सुबह विशेष विमान से चेन्नई से रांची पहुंचा है। इसको लेकर एयरपोर्ट पर सारी तैयारियां की गई थी। पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले जिला के सभी आला अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। शव वाहन को एयरपोर्ट पर फूल मालाओं से सजा कर रखा गया था। एयरपोर्ट पर मंत्री चंपई सोरेन, विधायक राजेश कच्छप, मंत्री मिथिलेश ठाकुर सहित काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT