द फॉलोअप डेस्कः
राजधानी समेत पूरे झारखंड में सोमवार को झमाझम बारिश हुई है। हालांकि अभी 30 सितंबर तक मानसून के कमजोर रह सकता है। हालांकि इस दौरान बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश भी होने की संभावना है। राज्य में 30 सितंबर के बाद मौसम में बदलाव की संभावना व्यक्त की गई है। राजधानी समेत पूरे राज्य में कहीं कहीं हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। रांची के कई क्षेत्रों में सोमवार की शाम अच्छी बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश दुमका के मसानजोर में 55.2 मिमी हुई। इसके अलावा तितैया 40.0 मिमी. कोडरमा 21.2 मिमी, चंदवा 20.0 मिमी, जमशेदपुर 16.4 मिमी, धनबाद 14.0 मिमी, जामताड़ा में 13.8 मिमी बारिश हुई। राज्य के शेष हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
28 फीसदी कम बारिश हुई है
गौरतलब है कि झारखंड में इस बार मानसून के दौरान 28 फीसदी कम बारिश हुई है। यहां 993.0 मिलीमीटर की तुलना में केवल 719.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। रांची में 718.0 मिमी बारिश हुई है। यह सामान्य वर्षापात 10083 मिलीमीटर से 29 प्रतिशत कम है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्वी दक्षिणी हिस्से से लेकर एक टर्फ असम तक कायम है। यह टर्फ बिहार और पश्चिम बंगाल से होकर गुजर रहा है। इसके अलावा झारखंड के आसपास के वातावरण में कोई बड़ा सिस्टम नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक देश में मानसून वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 25 सितंबर को राजस्थान के दक्षिणी-पश्चिमी भाग से वापसी प्रक्रिया शुरू हुई है। झारखंड से इसकी वापसी का दौर 10 अक्टूबर के करीब शुरू होने का पूर्वानुमान है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N