logo

Jharkhand Weather Update : झारखंड में अगले 24 घंटे सक्रिय रहेगा मानसून, इन जिलों में येलो अलर्ट

weatheralertjharkhand1.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची 
झारखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। बीते 48 घंटे के दौरान मानसून ने अपना असर दिखाया है। राज्य भर के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिली है, इसके साथ 24 घंटे मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है।  मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के लगभग सभी जिले में अब 29 फ़ीसदी बारिश की कमी बची है, सामान्य वर्षा की तुलना में 10 फ़ीसदी का फैसला रह गया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 19 फ़ीसदी कम वर्षा हुई है। 

संताल परगना में हुई अच्छी बारिश, इन जिलों में येलो अलर्ट

वहीं राज्य के संताल परगना के हिस्से में भारी बारिश देखने को मिली है. जिनमें गोड्डा, साहिबगंज, देवघर, मधुपुर, हजारीबाग के कई स्थानों पर भारी बारिश होने से यहां जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं सबसे अधिक वर्षा गोड्डा के सुंदरपहाड़ में दर्ज की गई, जहां पिछले 48 घंटों के दौरान 160.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है। देवघर में 135.6, साहिबगंज में 123.5 मिमी, गोड्डा में 122.4 मिमी. मधुपुर में 106.2 मिमी, हजारीबाग में 77.0 मिमी, सिमडेगा में 77.8 मिमी समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई। बता दें कि मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि  कुछ जिले अब भी ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम वर्षा हुई है।