logo

रामनवमी के जुलूस में शामिल हुए मंत्री इरफान अंसारी, कहा- प्रभु राम के आदर्शों को आत्मसात करें 

irfaaan.jpg

जामताड़ा 

आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीश्री 1008 महावीर अखाड़ा समिति, जामताड़ा द्वारा आयोजित शोभायात्रा में मंत्री इरफान अंसारी शामिल हुए। मौके पर अंसारी ने कहा, श्रद्धा एवं भक्ति के उत्साह से ओतप्रोत वातावरण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के इस पावन अवसर पर आस्था के समागम का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। श्रद्धालुओं से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।

मंत्री ने कहा, आज हम पूरी श्रद्धा, भक्ति, उत्साह, उमंग और खुशी के साथ रामनवमी महापर्व मना रहे हैं। हम मर्यादा पुरुषोत्तम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें, रामनवमी महापर्व यही संदेश देता है। हमारा जामताड़ा और झारखंड एकता और भाईचारे का प्रतीक है। इस तरह के आयोजन तथा एक दूसरे की सहभागिता के माध्यम से समाज में धर्म, संस्कृति, गंगा-जमुनी तहज़ीब और आपसी सौहार्द की मिसाल कायम होती है। इरफान ने कहा, यह पावन पर्व हम सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें। आप सभी को पुन: रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest