logo

आज से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, कई विधेयक लाने की तैयारी

vs14.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
आज से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। जो 4 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल पांच कार्यदिवस होंगे। इसे लेकर पूरी तैयारी की गई है।  इस बाबत सभी दलों ने पूरी तैयारी कर ली है। पक्ष-विपक्ष दोनों पूरी तरह से तैयार है। एक तरफ विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने के मूड में है, वहीं सरकार भी विपक्ष को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मानसून सत्र को लेकर सुरक्षा में 600 जवान तैनात रहेंगे। सत्र के दौरान कई विधेयकों को सरकार सदन के पटल पर रखने वाली है। 


यह रहेगा कार्यक्रम 
सबसे पहले 28 जुलाई यानि आज सत्र की शुरुआत होगी। पिछले सत्र से इस सत्र के दौरान लाए गए अध्यादेशों की प्रमाणिक कृतियों को राज्यपाल सदन के पटल पर रखेंगे। शोक प्रकाश लाया जाएगा। 29 और 30 जुलाई को अवकाश रहेगा। 31 जुलाई को प्रश्नकाल होगा, वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन होगा। 1 अगस्त को भी प्रश्नकाल होगा, फिर 2023-24 के पहले अनुपूरक व्यय पर सवाल-जवाब होंगे। फिर वोटिंग, तत्संबंधी विनियोग विधेयक का उपस्थापन और पारण होगा। 2 अगस्त को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय होंगे। 3 अगस्त को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय होंगे। 4 अगस्त को भी प्रश्नकाल होगा, राजकीय विधेयक और राजकीय कार्य होंगे। साथ ही गैर सरकारी संकल्प। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT

Trending Now