logo

मानसून सत्र : 7 दिन बाद भी सुभाष मुंडा के हत्यारों को नहीं पकड़ पाई प्रशासन, सदन में भाजपा का हंगामा

ैात1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

पहली पाली में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। बिरंचि नारायण ने अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो से कहा कि महोदय 7 दिन बाद भी सुभाष मुंडा के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिसके बाद राज्य सरकार हाय-हाय के नारों के साथ सदन गूंजने लगा. लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सोमवार को भी सदन बाधित रहा था।

बेरोजगारों को नौकरी देना होगा

वेल में नारेबाजी कर रहे भाजपा विधायकों ने बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया. अमर बाउरी ने नारों के जरिये कहा कि बेरोजगारों को नौकरी देना होगा. निकम्मी सरकार बाहर जाओ के नारे भी लगाए।

आसन धृतराष्ट्र बना हुआ है

प्रश्नकाल चलने देने के आग्रह पर वेल में हंगामा कर रहे भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि आसन धृतराष्ट्र बना हुआ है. भाजपा विधायकों ने कहा कि कई अहम मुद्दों पर हमलोग चर्चा चाहते हैं लेकिन सरकार तैयार नहीं है. स्पीकर ने कहा कि आसान आपलोगों की संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT