logo

मानसून सत्र : 90 प्रतिशत थानों में महिला दारोगा नहीं, विनोद सिंह ने पूछा सवाल

नगलद्.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

राज्य में महिला अत्याचार के मामले बढ़े हैं. बीते साल 2022 में महिला अत्याचार के 2366 केस ट्रायल में फेल कर गए. जिसके कारण 2662 आरोपी बरी हो गए. यह बातें अल्पसूचित प्रश्न पूछने के दौरान भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने कही. उन्होंने पूछा कि महिला अत्याचार के मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए क्या सरकार विशेष कार्य योजना बनाने का विचार रखती है. उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत थानों में एक भी महिला दारोगा पदस्थापित नहीं है.

 

जरूरत के हिसाब से सरकार करती है पदस्थापित

भाकपा माले विधायक विनोद सिंह के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से राज्य सरकार महिला दरोगा को पदस्थापित करती है. जिस जगह जरूरत होगी, सरकार कोशिश करेगी कि वहां महिला दारोगा पदस्थापित हों.

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT