logo

ATM से होने लगी धनवर्षा, 500 की जगह निकलने लगे 2500

5000.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के रातु थाना क्षेत्र के रातु चट्टी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से शुक्रवार को अचानक ही अधिक राशि की निकासी होने लगी। इससे पैसा निकालनेवालों की दिनभर भीड़ लगी रही। अपने खाता से 500 रुपये की निकासी करने पर मशीन से 2500 रुपये निकलने लगे। कई लोगो ने 10-10 से अधिक की निकासी की। दरअसल एक ग्राहक 500 निकालने के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम पहुंचा जब उसने 500 निकालने के लिए मशीन का बटन दबाया तो मशीन से 2500 निकले। उसने यह बात अपने दोस्त को बताई। जब दोस्त ने भी 500 निकलना चाहा तो उसे भी 2500 मिले। 

धीरे-धीरे यह बात फैल गई और देखते ही देखते एटीएम में ग्राहकों की लाइन लग गई। लगभग 50 लाखों ने इस धन वर्षा का लाभ उठाया बाद में इसकी सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक को मिली तो उन्होंने रातु थाना को सूचना देकर तुरंत एटीएम का शटर बंद करवाया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि एटीएम से लगभग 5 लख रुपए के निकासी हुई है। बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण हुआ होगा। शनिवार को इसकी जांच की जाएगी। जिन ग्राहकों ने इस तरह का वैधानिक आशिक की है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

Tags - Ranchi News Ranchi News ATM News Bank of Baroda Ranchi Jharkhand News