द फॉलोअप डेस्कः
मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी निलंबित चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम की पत्नी राजकुमारी देवी और उनके पिता गेंदा राम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उनकी अग्रिम जमान की याचिका रांची के PMLA (प्रीवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) के विशेष कोर्ट से खारिज हो चुकी है। उसके बाद से दोनों को अपनी गिरफ्तारी का खौफ सता रहा है। इसलिए बीरेंद्र राम की पत्नी राजकुमारी देवी और उनके पिता गेंदा राम ने अब झारखंड हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगायी है।
बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम मनी लाउंड्रिंग मामले में पहले से ही जेल में बंद हैं। ईडी ने इसी साल 22 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति मामले में इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था। इससे एक दिन पहले 21 फरवरी को ईडी ने बीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर छापामारी थी। छापामारी में ईडी ने लगभग डेढ़ करोड़ के जेवरात सहित देश के कई शहरों में करोड़ों के निवेश से जुड़े डॉक्यूमेंट्स बरामद किये थे। इस केस में ईडी बीरेंद्र राम के रिश्तेदार आलोक रंजन को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N