logo

विधानसभा में NBL Lecturers की आवाज उठाने पर विधायक प्रदीप यादव का हुआ स्वागत

ppradip.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत NBL कर्मचारी प्रदीप यादव का आभार जताने बुधवार को उनके सरकारी आवास पहुंचे। दरअसल, विभिन्न विश्वविद्यालयों में आवश्यकता आधारित NBL कर्मियों का मुद्दा प्रदीप यादव ने विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में उठाया। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने उनकी समस्याओं को सदन के पटल पर रखा और JPSC परीक्षा में वेटेज देने की मांग को प्रभावशाली और तार्किक ढंग से सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया। इसपर सरकार की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए JPSC परीक्षा में NBL शिक्षकों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। इस घोषणा के बाद शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

NBL व्याख्याताओं ने जताया आभार, किया भव्य सम्मान

शिक्षकों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इस आश्वासन को आधिकारिक रूप से लागू करेगी और NBL व्याख्याताओं को उनका हक मिलेगा। इस फैसले को लेकर पूरे झारखंड में NBL शिक्षकों के बीच उत्साह और आशा का माहौल है और वे आगे भी अपने अधिकारों के लिए एकजुट रहने की बात कर रहे हैं। यह ऐतिहासिक निर्णय NBL शिक्षकों के संघर्ष की बड़ी जीत मानी जा रही है और इसमें प्रदीप यादव की अहम भूमिका को सभी ने विशेष रूप से सराहा।

Tags - MLA Pradeep Yadav NBL Lecturers issue Assembly jharkhand education hindi news of pradeep yadav