रांची:
जिस दिन से राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तभी से इस राज्य में दलित सुरक्षित नहीं है। मुख्यमंत्री जिस इलाके से जीत कर आते हैं, वहां पर भी दलित सुरक्षित नहीं है। स्थिति यह है कि जिस दिन मुख्यमंत्री साहेबगंज प्रवास पर थे, उसी वक्त तालझरी थाने में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या हुई।
तृतीय अनुपूरक बजट पर कटौती प्रस्ताव
सदन में बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने ये आरोप लगाया। अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत राज्य में दलित और आदिवासी भी सुरक्षित नहीं है। दरअसल, अमर बाउरी अनुपूरक बजट पर कटौती प्रस्ताव के पक्ष में बोलने के लिए खड़े हुए थे। विधायक अमर बाउरी ने कहा कि तृतीय अनुपूरक बजट मार्च में लूट की तैयारी लगती है।
दोषी पदाधिकारियों पर हो 302 का मुकदमा दर्ज
अमर बाउरी ने कहा कि दलित युवक का थाने में हुई हत्या में संलिप्त पदाधिकारियों पर 302 का मुकदमा दर्ज हो। आए दिन साहेबगंज जिले से प्रशासन का दुर्दांत चेहरा सामने आता रहता है। अगर सीएम के इलाके में यह स्थिति है तो बाकी जगह की स्थिति समझा सकता है।