रांची:
बीजेपी विधायक मनीष जयसवाल के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में प्रभारी मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय कर्मियों को बहुत जल्द 7वें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी विश्वविद्यालय और महालेखाकार की बैठक हुई है।
वार्षिक लेखा प्रस्तुत करने का निर्देश
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि इससे पहले महालेखाकार से सभी विश्वविद्यालयों के ऑडिट कराकर सातवां वेतनमान का वार्षिक लेखा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। महालेखाकार द्वारा रांची और दुमका विवि का अंकेक्षण नहीं हो पाया है। अन्य विवि का अंकेक्षण हो रहा है। अंकेक्षण रिपोर्ट आने के बाद सातवां वेतनमान लागू कर दिया जाएगा।
सेवानिवृत्ति के कगार पर हैं शिक्षक
इससे पहले विधायक मनीष जयसवाल ने कहा कि विनोबा भावे विवि के 14 शिक्षक और 200 कर्मियों को छठे और सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है। कहा कि महालेखाकार से 1 साल से ऑडिट रिपोर्ट मंगाया जा रहा है। जब तक रिपोर्ट नहीं आती इनका वेतनमान का लाभ दिया जाय। बजट शिक्षक और कर्मी ऐसे हैं जो सेवानिवृति के कगार पर है।