logo

रांची में नाबालिग लड़की किडनैप, एक महीने पहले भी हुआ था अपहरण

कग्लोज.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के सर्जना चौक के पास में स्थित एक प्रतिष्ठान के सामने से 16 साल की नाबालिग लड़की को किडनैप कर लिया गया है। नाबालिग के पिता ने कोतवाली थाने में रविवार को केस दर्ज कराया है। पिता ने आवेदन में कहा कि उनकी पत्नी सर्जना चौक के पास स्थित एक ज्वेलरी दुकान में काम करती है। पांच दिसंबर को पैरेंट्स मीटिंग में वह बेटी के साथ स्कूल गई थी। उनकी बेटी अपर बाजार में स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। पैरेंट्स मीटिंग के बाद उनकी पत्नी बेटी को साथ लेकर अपने कार्यस्थल में चली गई। शाम छह बजे जब वह कार्यस्थल से बाहर निकली तो उनकी बेटी गायब थी। पिता ने बताया कि उनकी बेटी एक महीने पहले भी गायब हुई थी, जिसे उन्होंने पलामू से बरामद किया था। पिता ने आशंका जतायी है कि उसी लड़के ने उनकी बेटी को किडनैप किया होगा। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags - रांची न्यूज रांची क्राइम न्यूज रांची झारखंड रांची लेटेस्ट न्यूज Ranchi News Ranchi Crime News Ranchi Jharkhand Ranchi Latest News