द फॉलोअप डेस्क
झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री, तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने आज अपनी धर्मपत्नी के साथ ऐतिहासिक मां दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास कुमार मुंडा भी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री ने मां दिउड़ी से झारखंड की उन्नति, समृद्धि और शांति के लिए आशीर्वाद मांगा। इस पवित्र अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।राज्य की समृद्धि और जनता के कल्याण के लिए मांगा आशीर्वाद
मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि मां दिउड़ी से जुड़ा हर क्षण अत्यंत पवित्र और प्रेरणादायक होता है। झारखंड की समृद्धि और जनता के कल्याण के लिए मां का आशीर्वाद सदैव मार्गदर्शक रहेगा। वहीं, इस मौके पर स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा ने भी राज्य की तरक्की के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।बता दें कि पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर प्रबंधन ने अतिथियों का स्वागत किया और मंदिर के विकास संबंधी योजनाओं पर चर्चा की। इस धार्मिक यात्रा ने क्षेत्रीय जनता के साथ जनप्रतिनिधियों के संबंधों को और मजबूत किया। मंदिर के पुजारी मनोज पंडा ने पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना संपन्न कराया। नये साल के पूर्व और रविवार की छुट्टी होने के कारण आज मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है।