पटना
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने राजस्व कर्मचारियों की चार मार्च से जारी हड़ताल पर गंभीरता दिखाते हुए विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को तत्काल आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने 11 मार्च को मंत्री सरावगी से मुलाकात कर अपनी 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा था। इस बैठक के दौरान मंत्री ने कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह द्वारा आधिकारिक पत्र जारी किया गया। पत्र में उल्लेख किया गया कि कर्मचारियों की लंबित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। जिन मामलों में वित्त विभाग या अन्य संबंधित विभागों की सहमति आवश्यक होगी, वहां उनसे परामर्श लेकर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। पत्र में कर्मचारियों से हड़ताल समाप्त कर तत्काल अपने कार्यस्थल पर लौटने की अपील की गई है, ताकि प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चल सके।