logo

मंत्री इरफान अंसारी ने मां के नाम से रिसालदार शाह बाबा मजार में की चादरपोशी

CM00081.jpg

रांची  
गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने रिसालदार बाबा दरगाह, डोरंडा पहुंच कर अपनी मां के नाम से चादरपोशी की। मंत्री ने झारखंड प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी। बता दें कि मंत्री इरफान अंसारी की मां का निधन कुछ दिनों पहले हो गया था। उन्होंने बाबा के दरबार में चादरपोशी करने की बात कही थी। मां की तरफ से बाबा के दरबार मे मंत्री इरफान अंसारी ने चादरपोशी की। 

मौके पर दरगाह कमिटी के पदाधिकारियों से मंत्री ने कहा कि वे दरगाह को हर मुमकिन सहायता करेंगे। कमिटी ने बताया कि आगामी सितंबर 19 से 23 तक को रिसालदार शाह बाबा का सालाना उर्स होने वाला है। लाखों की संख्या मे श्रद्धालु बाबा के दरबार मे पहुँचते हैं। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उर्स का मुख्य संरक्षक बनाने को लेकर चर्चा की जायेगी। 

मौके पर दरगाह कमिटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी, महा सचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन और बेलाल अहमद, उप सचिव जुल्फिकार अली भुट्टो और मोहम्मद सादिक, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन, खलीकुल, अनीस गद्दी, सरफराज उर्फ बबलू पंडित, आसिफ नईम, गुलाम गौस उर्फ अरशद, शाहिद खान और समीर हेज़ाजी आदि मौजूद थे।

 
 

Tags - Irfan AnsariRisaldar Shah BabaJharkhand News