मधुपुर
मधुपुर मरगोमुण्डा प्रखण्ड के उधोडीह क्रिकेट मैदान में वीर शहीद अब्दुल हामिद क्लब की ओर से सीजन फाइव के तहत युपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया। प्रीमियर का फाइनल मैच सोमवार को बादशाह एलेवेन पारटोल व परवेज एलेवेन घरचोकिया के बीच खेला गया। मैच का उद्घा टन जलसंसाधन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि क्रिकेट दुनिया का सबसे रोमांचक खेल बन गया है। कहा कि खेल में मेहनत और लगन हो तो खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। युवा सिर्फ़ टेनिस बॉल क्रिकेट ना खेलें। यहां ड्यूज़ बॉल से क्रिकेट खेलने की प्रैक्टिस करें और अपना भविष्य क्रिकेट के क्षेत्र में बनाकर,राज्य ही नहीं पूरे देश का प्रेरणास्रोत बनें।
मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बादशाह एलेवेन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 121 रन बनाये। जवाबी पारी खेलने उतरी परवेज एलेवेन की टीम निर्धारित 10 ओवर में 90 रन बना सकी। इस तरह बादशाह एलेवेन ने परवेज एलेवेन को 31 रनों से हराकर विजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। विजेता उपविजेता टीम को अतिथियों ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।