logo

वैवाहिक समारोह में हर्ष फायरिंग, महिला घायल; 2 के खिलाफ मामला दर्ज 

FIRING1814.jpg

धनबाद 

गोविंदपुर ऊपर बाजार स्थित अग्रसेन धर्मशाला में रविवार देर रात खुशी का माहौल अचानक अफरातफरी में बदल गया, जब हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना कृष्णा उर्फ हिप्पी विश्वकर्मा की बेटी की शादी समारोह के दौरान घटी। घायल श्याम सुंदर विश्वकर्मा को तत्काल धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें पाटलिपुत्र नर्सिंग होम, जोड़ा फाटक रोड में भर्ती कराया गया।
इस घटना के संबंध में गोविंदपुर थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली के अनुसार, श्याम सुंदर विश्वकर्मा के बयान के आधार पर लड़की के पिता कृष्णा विश्वकर्मा और गोली चलाने वाले धनबाद के तपोवन निवासी विकास सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट व हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है।

बारात बाघमारा से आई थी, और शादी की रौनक के बीच अचानक चली गोली से धर्मशाला में भगदड़ मच गई। कुछ देर तक लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ, लेकिन जैसे ही घायल व्यक्ति को देखा गया, वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने गोली चलाने वाले हथियार को जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest