द फॉलोअप डेस्क
सन 1857 ई सिपाही विद्रोह के सेनानायक झारखंड राज्य के अमर वीर शहीद शेख़ भिखारी एवं शहीद टिकैत उमराव सिंह के शहादत दिवस पर मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने उनके समाधी स्थल रांची जिला ओरमांझी प्रखंड चुट्टूपालू घाटी पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान उन्होने कहा- “मेरे पिछले कार्यकाल में मैने 3.5 करोड़ रुपए के लागत से समाधी स्थल का सौंदर्यीकरण करने का काम किया था। झारखंड राज्य के इतिहास रहा है की हमारे राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है, जिसे आज इतिहास के पन्नों से निकाल आमजनों तक पहुँचाने का कार्य करना है”।