द फॉलोअप डेस्क, रांची
टेंडर कमीशन घोटाला मामले में आलमगीर आलम की रिमांड अवधि खत्म हो गई है। उन्हें गुरुवार को पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया। पेशी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया है। आलमगीर आलम अब न्यायिक हिरासत में होटवार जेल में रहेंगे। बता दें कि ईडी के अधिकारीयों ने आलमगीर आलम से 14 दिनों तक पूछताछ की। इसके बाद रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
टेंडर कमीशन घोटाला मामले में हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि टेंडर कमीशन घोटाला मामले में आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया गया है। 2 दिनों की पूछताछ के दौरान 16 मई को उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। आलमगीर आलम पर करोड़ों रूपये के टेंडर कमीशन घोटाला का आरोप है। ईडी ने इस मामले में 6 मई को आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल के ठिकानों पर रेड किया था। इस दौरान 37 करोड़ से अधिक नकद मिले थे। टेंडर कमीशन से जुड़े कई दस्तावेज भी हाथ ईडी के लगे थे, जिसमें आलमगीर आलम की संलिप्तता पाई गई थी। इसी आधार पर उन्हें ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।