logo

साहिबगंज : मंत्री आलमगीर आलम ने किया झंडोत्तोलन, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

a915.jpg

साहिबगंज: 

76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साहिबगंज के सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इससे पहले पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात डीसी  रामनिवास यादव ने मुख्य अतिथि आलमगीर आलम के साथ वीर हूल क्रांति के नायकों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात, आलमगीर आलम ने झंडोत्तोलन किया। स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान गाया। 

मंत्री आलमगीर आलम ने लिया परेड का जायजा
झंडोत्तोलन के पश्चात मंत्री आलमगीर आलम ने उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का जायजा लिया। अपने संबोधन में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारा देश आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को अंग्रेजों के 200 वर्षों की गुलामी से आजादी मिली थी। हमारी स्वतंत्रता के लिए अनेक महापुरुषों का योगदान रहा है। जिन्होंने हमें स्वतंत्रता के आंदोलन के लिए प्रेरित किया और आजादी पाने के लिए कठिन संघर्ष किया। वास्तव में स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के महापुरुषों के त्याग बलिदान और संघर्ष का प्रतीक है। इस अवसर पर सभी देशवासी के मन में देश के प्रति समर्पण और प्रेम की भावना रहती है।

आलमगीर आलम ने स्वतंत्रता सेनानी को किया याद
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमें अपने महापुरुषों के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए उनके जीवन मूल्यों को जीवन में उतारना चाहिए। यही हमारे देश की स्वतंत्रता के वीर नायकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में झारखंड के विधायकों का भी अहम योगदान बताते हुए कहा कि अंग्रेज शासन के विरुद्ध हमारे राज्य के विधायकों ने आंदोलन का बिगुल फूंका तथा अंत मे संघर्ष करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। इन वीरों में वीर शहीद सिदो-कान्हू,चांद-भैरव, तिलका- मांझी, नीलाम्बर-पीताम्बर, फूलों- झानो,भगवान बिरसा मुंडा, शेख भिखारी, पांडे गणपत राय, वीर बुधु भगत आदि प्रमुख थे।

कोरोना काल में प्रदेश का विकास काफी धीमा रहा 
मंत्री आलमगीर आलम ने  कहा कि वर्ष 2019 में नई सरकार आने के बाद लगातार 2 वर्षों तक वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप राज्य से विकास की गति थोड़ी धीमी रही। परंतु अब इस दिशा में हमारे ग्रामीण विकास विभाग की ओर से उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। मनरेगा अंतर्गत 900 लाख अनुमोदित मानव दिवस के विरुद्ध अब तक कुल 189.76 मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है।

पीएम आवास योजना में अतिरिक्त कमरा के लिए राशि
साहिबगंज जिले में वित्तीय वर्ष 2022 में निर्धारित लक्ष्य 19,16,217 मानव दिवस के विरुद्ध अब तक कुल इस योजना के अंतर्गत एक अतिरिक्त कमरा निर्माण के लिए 50000 की अतिरिक्त राशि राजकीय कोष से देने का निर्णय वर्तमान सरकार द्वारा लिया गया है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 में 11155 इकाई लक्ष्य के विरुद्ध 2842 आवास का निबंधन कार्य करते हुए 447 आवास स्वीकृत किए गए हैं। साहिबगंज जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 में 445 लक्ष्य प्राप्त हुआ जिसमें 35 लाभुकों की स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

ग्रामीण महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने का लक्ष्य
दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राज्य के सभी ग्रामीण गरीब परिवार की महिलाओं को सखी मंडल में संगठित कर उनको आजीविका के सशक्त साधनों से जुड़ा जा रहा है। राज्य के 29475 गांव में करीब 35.36 लाख परिवारों से जोड़ कर दो करोड़ 42 लाख सखी मंडल का गठन कर 388.27 करोड़ रुपए चक्रीय निधि के रूप में एवं 202121 सखी मंडलों को 1000.20 करोड़ रुपए सामुदायिक निवेश निधि के रूप में उपलब्ध कराया जा चुका है।

पलाश ब्रांड के जरिए स्वाबलंबी बनीं ग्रामीण महिलायें
राज्य में 20318 ग्राम संगठन एवं 985 संकुल संगठन का गठन एवं प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है। पलाश ब्रांड अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं के द्वारा उत्पादित एवं संग्रहित उत्पादों बाजार से जोड़कर सखी मंडलों की आमदनी सुनिश्चित की जा रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत दिसंबर 2022 तक 8841 करोड़ 2500000 रुपए के व्यय से 7104 पथ एवं 448 पुल योजनाओं का निर्माण कराया जा चुका है इसके अलावा राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों में योजना अंतर्गत 305 पथ जिसकी लंबाई 2414 किलोमीटर एवं 207 पुल के कार्य स्वीकृति पूर्व में प्रदान की जा चुकी है की लागत 2482.00 करोड रुपए है। इसमें से 68 पथ जिसकी लंबाई 1054 किलोमीटर एवं 65 पुल पूर्ण किया जा चुका है।

11,000 एकड़ भूमि पर बागवानी का काम जारी है
वर्तमान वित्तीय वर्ष में मनरेगा मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर 237 प्रति मानव दिवस है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 1.77 लाख योजनाओं को पूर्ण किया जा चुका है तथा 12.53 लाख योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत ग्रामीणों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से इस वर्ष 22423 परिवारों के लिए लगभग 11000 एकड़ भूमि पर बागवानी का कार्य किया जा रहा है। साहिबगंज जिला अंतर्गत 300 एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया है।

नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना का काम जारी
नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में जल एवं मृदा संरक्षण के उद्देश्य पूरे राज्य में अब तक कुल 19,757 पर कार्य जारी है। साहिबगंज जिला अंतर्गत 2295 सोख्ता गड्ढा का निर्माण कराया जा चुका है। वीर शहीद फोटो हो खेल योजना अंतर्गत ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अब तक कुल 140 खेल मैदान तैयार किया जा चुका है तथा 2487 योजनाओं पर कार्य जारी है। साहिबगंज जिला अंतर्गत कुल 47 योजनाओं का कार्य पूर्ण कराया गया है तथा 88 योजनाओं का कार्य चल रहा है। दीदी बाड़ी योजना अंतर्गत साहिबगंज जिले में निर्धारित लक्ष्य 20000 के विरुद्ध 7321 दीदी बाड़ी योजना पर कार्य कराया जा रहा है। 

412 दीदी-बगिया योजना पर काम किया जा रहा है
दीदी बगिया योजना अंतर्गत सखी मंडल की दीदियों द्वारा मनरेगा एवं जेएसएलपीएस के माध्यम से अब तक कुल 412 दीदी बगिया योजना पर कार्य किया जा रहा है जिसमें साहिबगंज जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में 12 दीदी नर्सरी क्रियान्वित है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 में 1583863 इकाई आवासी स्वीकृति की गई है जिसमें से कुल 1233994 आवास पूर्ण हो चुके हैं।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़के बनीं
साहिबगंज जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 24408 लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें 23620 आवास की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसमें से 7894 इकाई आवास पूर्ण कर दिया गया है। पीएमजीएसवाई अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष 2021 22 में 108 पद की स्वीकृति हुए इसका अधिकांश निविदा आवंटन किया जा चुका है एवं कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत इस वर्ष 2022 में 3146 किलोमीटर कार्य स्वीकृत कराए जाने का लक्ष्य उक्त कार्य डीपीआरएस प्रस्ताव भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भेजा जा चुका है। वहीं संथाल परगना प्रक्षेत्र वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत 705 किलोमीटर पर स्वीकृति का लक्ष्य है जिसका टीपीआरएस प्रस्ताव एवं ओ आर डी में भेजा जा चुका है।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के काम भी जारी
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 में 490 करोड़ का बजट है उपबंध के आलोक में 75 योजनाएं जिसकी लंबाई 213.987 किलोमीटर है किसी कृति प्रदान की जा चुकी है वित्तीय वर्ष 2022 में 2000 किलोमीटर पत्र पूर्ण करने का लक्ष्य है अब तक 52 योजनाएं जिनकी लंबाई 206.244 किलोमीटर जिसमें 97.35 करोड़ का खर्च हुआ है पूर्ण हो चुका है। 

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत 2000 22 तारीख में 360.00 करोड का बजट है उपबंध के आलोक में 70 पुल कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है जिसके विरोध तीन पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया गया है वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए अब तक छप्पन अदर योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।

अंत में माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में चौमुखी विकास हेतु कृत संकल्पित है चाहे वह महिला सशक्तिकरण हो शिक्षा का क्षेत्र हो स्वास्थ्य कृषि सिंचाई सामाजिक सुरक्षा खाद्य आपूर्ति का क्षेत्रों सभी क्षेत्रों में सरकार उल्लेखनीय कार्य कर रही है आइए हम सब मिलकर आजादी के क्षेत्र में वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मन मना कर पूरी दुनिया को यह संदेश देने का काम करें कि हमारा देश मजबूत है और हम अपनी आजादी को मिलजुलकर बरकरार रखेंगे साथ ही देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

शहीदों के आश्रितों को सम्मानित भी किया गया
स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के आश्रितों को किया गया संम्मानित। मुख्य कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी शहीद के आश्रितों एवं झारखंड आंदोलनकारियों को माननीय मंत्री श्री आलम द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित इंदिरा देवी शहीद सैनिक के आश्रित मंजू देवी रिपु देवी नम्रता कुमारी निताई कुमारी वंदना उरांव को मंत्री महोदय के कर कमलों से सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में झारखंड आंदोलन आंदोलनकारी के आश्रितों में बेटका टूडू, शिव कुमार भगत, मोतीलाल तुरी, भारत किस्कू,  रंजीत कुमार दास मोहम्मद शमीम अख्तर मोहम्मद परवेज रिजवी मोहम्मद सगीर अंसारी मोहम्मद अनवर अली मोहम्मद राशिद अली राम खेलावन साहब प्रदीप कुमार वर्मा अरविंद कुमार आनंद, वृंदावन पासवान, राजेश किस्कू, सुनील सोरेन माननीय मंत्री के कार्यक्रमों से सम्मानित किया गया।

यह सभी झारखंड अलग राज्य गठन हेतु किए गए आंदोलनकारी के आश्रित हैं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को भी किया गया सम्मानित। जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी माननीय ग्रामीण विकास मंत्री के कर कमलों से सम्मानित किया गया।