रांची
झारखंड के स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों के समन्वय "झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी, रांची" के नदीम खान ने आज पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मुलाकात की और मांगों से जुड़ा स्मारपत्र सौंपा। इस अवसर पर संगठन के राज्य कॉर्डिनेटर एवं "लहू बोलेगा" रांची के संस्थापक नदीम खान के साथ गढ़वा के समाजसेवी फिरोज अंसारी भी मौजूद थे। यह मुलाकात अहले सुबह डोरंडा स्थित पूर्व मंत्री के आवास पर हुई। ठाकुर ने आश्वासन दिया कि वे इन मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे और हरसंभव मदद का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि वे स्वयं नियमित रक्तदाता और रक्तदान आयोजक हैं। कोरोना काल के दौरान उन्होंने कई बार प्लाज्मा दान किया और अन्य रक्तदाताओं को भी प्रेरित किया। इसी योगदान को देखते हुए झारखंड सरकार ने उन्हें प्लाज्मा ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था।
उन्होंने कहा, "रक्तदान मेरे लिए सिर्फ एक सामाजिक कार्य नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। मैं हमेशा इस मुहिम से जुड़ा रहूंगा और जरूरतमंदों की मदद करता रहूंगा।" इस अवसर पर "लहू बोलेगा" रांची की अपील पर पूर्व मंत्री ने प्रतीक चिह्न भी प्रदर्शित किया, जिससे रक्तदान जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके।