logo

माध्यमिक और इंटरमीडिएट के लिए परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक, रांची DC ने लिये ये अहम निर्णय

ranchidc19.jpg

रांची 
उपायुक्त रांची,  मंजूनाथ भजंत्री द्वारा आज समाहरणालय के कॉन्फ्रेंस कक्ष में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक आयोजित कि गई। बैठक में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी रांची,  तृप्ति कुमारी, अध्यक्ष जिला मदरसा संघ, अध्यक्ष रांची जिला इंटरमीडिएट शिक्षक संघ, अध्यक्ष रांची जिला संस्कृत शिक्षक संघ एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त रांची, द्वारा बैठक में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 हेतु निर्धारित केंद्र प्रखण्डवार एवं अनुमंडलवार समीक्षा कि गई। 


वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 हेतु निर्धारित केंद्र एवं छात्रों का प्रखंडवार केंद्रों कि संख्या कुल- 102, कुल संलग्न विद्यालय कि संख्या- 314, कुल छात्र संख्या- 38139 हैं। वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 हेतु निर्धारित केंद्र प्रखण्डवार एवं अनुमंडलवार (रांची अनुमंडल, बुंडू अनुमंडल, खलारी, सिल्ली) कुल केंद्रों कि संख्या-57, कुल संलग्न विद्यालयों कि संख्या- 115, कुल छात्र कि संख्या- 42121 हैं।

(1) कला संकाय में सम्मिलित परीक्षार्थियों की कुल संख्या - 27146

(2) वाणिज्य संकाय में सम्मिलित परीक्षार्थियों कि कुल संख्या- 5836

(3) विज्ञान संकाय में सम्मिलित परीक्षार्थियों की कुल संख्या- 9139


 

Tags - Secondary intermediate Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News