गिरिडीह
राज कुमार मंडल, पोरैया, गिरिडीह निवासी ने निमियाघाट पुलिस को आवेदन देकर रंगदारी वसूले जाने की शिकायत की है। मंडल ने इसके लिए पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मंडल ने आवेदन में लिखा है कि
बिनोद महतो के द्वारा 4-5 सहयोगियों के साथ मिलकर ट्रक संo WB-191-0530 को पीछा कर कुलगी टॉल प्लॉजा के पास में जबरन रोका गया। ड्राईवर से मारपीट कर 90.000/- रुपया (नब्बे हजार रूपया) जान मारने का भय दिखाकर रंगदारी मांगी गयी।
कहा है कि घटना 16 दिसंबर की है। कहा है कि जब ड्राईवर ने विरोध किया तो उसका जान से मारकर फेंक देने का भय दिखाकर ऑनलाइन रुपये लिये गये। इस बाबत पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। आगे कहा है कि आपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। बिनोद महतो ने राजकुमार मंडल को भी जान से मारने का धमकी दी।