logo

22 फरवरी को सीएम आवास में गठबंधन के विधायकों की बैठक, बजट सत्र को लेकर होगी चर्चा

mla_jharkhand.jpg

द फॉलोअप डेस्क
22 फरवरी को सीएम आवास में गठबंधन के विधायकों की बैठक होगी। बैठक में बजट सत्र पर चर्चा होगी। इसके साथ ही विधायकों के लिए व्हिप जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि 23 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 27 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा।

तारांकित प्रश्न नहीं पूछ सकेंगे

इस बजट सत्र में विधायक तारांकित प्रश्न नहीं पूछ सकेंगे। ऐसी स्थिति  इसलिए बन रही है क्योंकि बजट सत्र में कई तरह के प्रश्न लिए जाते हैं। तारांकित, अल्पसूचित व अन्य। तारांकित प्रश्न पूछने के लिए झारखंड विधानसभा की कार्यपालिका नियमावली में कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं। विधानसभा सचिवालय को विधायकों से सत्र की पहली बैठक से कम से कम 14 दिन पूर्व तारांकित प्रश्न प्राप्त हो जाना चाहिए। इसलिए राज्यपाल द्वारा सत्र आहत करने संबंधी अधिसूचना कम से कम 15 दिन पूर्व जारी हो जानी चाहिए। बजट सत्र 23 फरवरी से होनी है  तो इस शर्त के अनुसार अधिसूचना नौ फरवरी को जारी हो जानी चाहिए थी। जो इस बार नहीं हो सकी है।

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/BWWTBksw7AqHzvtefAvNyy