logo

बोकारो में वन भूमि बदलने के मामले में दिल्ली में बैठक, मुख्य सचिव समेत ये अधिकारी होंगे शामिल 

ALKA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बोकारो जिले के तेतुलिया में वन भूमि की प्रकृति बदलने के मामले पर चर्चा के लिए 6 फरवरी को दिल्ली में बैठक होगी। यह बैठक सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी (सीईसी) ने बुलाई है। इसमें झारखंड के मुख्य सचिव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ), बोकारो के उपायुक्त (डीसी) और अन्य अधिकारियों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है।

जमीन से जुड़े दस्तावेज साथ लाने के निर्देश
बैठक में शामिल होने वाले सभी अधिकारियों को जमीन से जुड़े जरूरी दस्तावेज लाने के लिए कहा गया है। सीईसी के अनुसार, बोकारो के डीएफओ (वन पदाधिकारी) ने तेतुलिया मौजा के प्लॉट नंबर 426 और 450 की 85.87 एकड़ वन भूमि की प्रकृति बदलने की जानकारी दी थी। यह मामला वन संरक्षण अधिनियम, 1980 के प्रावधानों का उल्लंघन माना जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीईसी ने बैठक बुलाई है। बैठक की जानकारी सुप्रीम कोर्ट के एमिकस क्यूरी सिद्धार्थ चौधरी, एडीएम राव और झारखंड सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल को भी दी गई है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Bokaro News Bokaro Latest News Chief Secretary Delhi