द फॉलोअप डेस्क
चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के लंबुवा गांव में नक्सलियों ने समाजसेवी विष्णु साव का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह विष्णु साव मवेशी लेकर जंगल जा रहे थे, तभी 4-5 हथियारबंद नक्सलियों ने उन्हें रोक लिया और अपहरण कर लिया। बाद में उनकी हत्या कर शव को टंडवा-बालूमाथ सीमा के जंगल में फेंक दिया।
इलाके में दहशत, पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान
घटना के बाद गांव में डर और दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही एसपी विकास पांडेय, एसडीपीओ संदीप सुमन और टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान तेज कर दिया है। शुरुआती जांच में हत्या के पीछे पुलिस मुखबिर होने का शक जताया जा रहा है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।