द फॉलोअप डेस्कः
चमचमाती कार से न्यूक्लियस मॉल के मालिक और झारखंड के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल ईडी दफ्तर पहुंच गये हैं। विष्णु अग्रवाल को दिन के 11 बजे बुलाया गया था। लेकिन वह ईडी के सवालों का सामना करने लिए तय समय से 15 मिनट पहले ही पहुंच चुके हैं। रांची के चेशायर होम रोड की जमीन के साथ ही बाकी विवादित जमीनों को लेकर भी उनसे पूछताछ शुरू हो चुकी है। यह पूछताछ देर शाम तक चलने की उम्मीद है। विष्णु अग्रवाल के पहुंचते ही एक मेडिकल की टीम भी ईडी ऑफिस पहुंच चुकी है। हो सकता है यह टीम कारोबारी विष्णु अग्रवाल के जांच के लिए ही पहुंची होगी। क्योंकि जब उनसे पूछा गया कि आप किसकी जांच करने यहां आए हैं तो किसी ने जवाब नहीं दिया बल्कि कहा कि हमें किसी का मेडिकल टेस्ट करने के लिए बुलाया गया था। अब ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि विष्णु अग्रवाल की शाम तक गिरफ्तारी हो सकती है।