logo

सस्ती TRP के लिए न्यूज न चलाएं मीडिया संस्थान, होगी कार्रवाई : विजय हांसदा

V_HANSDA.jpg

रांची 

झारखंड में सियासी हलचल के बीच आज बुधवार को ये चर्चा होने लगी कि राजमहल से जेएमएम के सासंद विजय हांसदा बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि ये चर्चा कांग्रेस सासंद गीता कोड़ा के बीजेपी में शामिल होने के बाद जोर पकड़ने लगी। हांसदा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को कुछ मीडिया संस्थानों ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित और प्रसारित किया। लेकिन सासंद हांसदा ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि उनके बीजेपी में जाने की खबरें निराधार हैं। 

कार्रवाई करने की बात कही 
हांसदा ने कहा कि कुछ मीडिया संस्थान सस्ती लोकप्रियता और टीआरपी के लिए ये प्रोपगेंडा फैला रहे हैं। साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में बीजेपी में जाने के कयास को खारिज कर दिया। विजय हांसदा ने कहा कि मीडिया को सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसे खबरों को चलाने से बचना चाहिए। अन्यथा झूठी खबर फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।


 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -

https://chat.whatsapp.com/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn