logo

हजारीबाग की चर्चित नेत्री और पूर्व महापौर अंजलि बीजेपी छोड़ झामुमो में शामिल हुईं

ANJLI.jpg

रांची 
हजारीबाग नगर निगम की पूर्व महापौर और चर्चित बीजेपी नेत्री अंजलि कुमारी ने मंगलवार को झामुमो जॉइन कर लिया। रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में अंजलि कुमारी ने झामुमो की सदस्यता ली। सदस्यता के बाद अंजलि कुमारी ने कहा कि बीजेपी में झारखंडियों की कोई अहमियत नहीं रह गयी है। अब छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बिहार और यूपी के लोग बीजेपी को चला रहे हैं। कहा कि ये लोग स्थानीय झारखंडी कार्यकर्तओं को गुलाम समझते हैं और उनकी अनदेखी कर रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि इसका प्रत्यक्ष प्रमाण इस बारे के टिकट बंटवारे में देखने को मिला।  इसमें समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई। कहा कि भाई साहब कल्चर के कारण झारखंड बीजेपी की नैया डूब रही है। कहा कि इस राज्य में झामुमो ही ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग का एक जैसा ख्याल रखती है और पार्टी में कार्यकर्ताओं को भी पूरा सम्मान मिलता है।


 

Tags - mayor  Anjali BJP JMM Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News