द फॉलोअप डेस्क
कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के फुलवरिया इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। महिला का शव उसके घर से बरामद हुआ। मृतका की पहचान 28 वर्षीय ललिता देवी के रूप में हुई है, जो डोमचांच प्रखंड के बिगहा गांव की रहने वाली थी।
घटना को लेकर मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि ललिता ने आत्महत्या की है, लेकिन दूसरी ओर मायेक पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हत्या है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। मृतका के परिजनों के अनुसार ललिता की शादी 2011 में अंशु मेहता से लव मैरिज के तौर पर हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गयी थी। 2016 में अंशु ने कथिक तौर पर उसे अपेंडिक्स की दवा में जहर मिलाकर दे दिया था, लेकिन समय रहते इलाज होने से वह बच गयी थी। इसके बाद भी एक बार और जहर देकर मारने की कोशिश की गयी थी।
ललिता देवी अपने पीछे 12 साल की बेटी और 9 साल का बेटा छोड़ गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही नक्लशाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मौत के सही कारण और सुसराल वालों की भूमिका को लेकर जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद सच सामने आएगा।