द फॉलोअप डेस्कः
कोहरे और धुंध की वजह से हादसों की आशंका ज्यादा होती है। इस वजह से रेलवे ने एहतियातन यह निर्णय लिया है कि कुछ ट्रेनों को कुछ महीने के लिए रद्द कर दिया जाए। रेलवे ने धनबाद और गोमो होकर चलने वाली चार जोड़ी ट्रेनों को दिसंबर से फरवरी तक रद्द कर दिया है। सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के फेरों में कटौती की गई है। वहीं चंबल एक्सप्रेस मथुरा स्टेशन की बजाय आगरा कैंट तक ही चलेगी। कामाख्या-रांची एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक नहीं चलेगी। जबकि रांची से रांची-कामाख्या एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें भी रहेगी रद्द
रेलवे ने गोमो होकर चलने वाली 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग को चार दिसंबर से 28 फरवरी तक, 18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को छह दिसंबर से एक मार्च तक, 12873 हटिया-आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस को चार दिसंबर से 29 फरवरी तक, 12874 आनंद विहार-हटिया झारखंड एक्सप्रेस पांच दिसंबर से एक मार्च तक, 22857 संतरागाछी-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस को चार दिसंबर से 26 फरवरी तक और 22858 आनंद विहार- संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द कर दिया है। सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस अप में एक मार्च तक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को और डाउन में 29 फरवरी तक हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेगी।
विक्रमशिला अप दिशा से कब-कब रहेगी रद्द
-दिसंबर में, 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29
-जनवरी में, 3, 5,10,12,17,19,24,26,31
-फरवरी 2,7,9,14,16,21,23,28
विक्रमशिला आनंद विहार टर्मिनल से कब-कब रद
-दिसंबर में, 2,7,9,14,16,21,23,28, 30
-जनवरी में, 04, 6, 11, 13, 18, 20, 25, 27
-फरवरी 1,3,8,10,15,17,22,24
-14003 मालदा-दिल्ली के बीच :-तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक रद
-14004 दिल्ली-मालदा के बीच:-एक दिसंबर से 26 फरवरी
-15620 कामख्या-गया के बीच :-पांच दिसंबर से 27 फरवरी
-15619 गया-कामख्या के बीच :- पांच दिसंबर से 28 फरवरी
-22406 आनंद विहार 07 दिसंबर से 22 फरवरी तक हर बुधवार को रद
-22405भागलपुर से 08 दिसंबर से 23 फरवरी हर गुरुवार को रद
-12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस 26 दिन रहेगी रद
-12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस 26 दिन नहीं चलेगी
-14003 भी अप-डाउन में रहेगी फरवरी तक रद
-15619 भी अप-डाउन में फरवरी तक नहीं चलेगी
मिलेगा पूरा रिफंड
कोहरे के कारण निर्धारित तिथि में रद की गई ट्रेनों में आरक्षण करा चुके यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा। रेलवे की ओर से आरक्षण कराए यात्रियों के मोबाइल पर संदेश भी दिए जाएंगे। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। अपने तिथि के अनुसार यात्री अपनी-अपनी टिकटें रद करा सकते हैं।