द फॉलोअप डेस्क
प्रयागराज में मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 28 जनवरी से 2 फरवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
रेलवे के अनुसार इस दौरान धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा और सियालदप राजधानी, दूरंती सहिता 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें ये ट्रेनें है
नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (12314) – 29 और 30 जनवरी
बीकानेर-सियालदह दूरंतो (12260) – 28 जनवरी
सियालदह-नई दिल्ली राजधानी (12313) – 28 और 29 जनवरी
सियालदह-बीकानेर दूरंतो (12259) – 29 जनवरी
हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट (12307) – 26 जनवरी
जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट (12308) – 28 जनवरी
हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट (22307) – 31 जनवरी
बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट (22308) – 2 फरवरी
हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस (12311) – 26 और 31 जनवरी
कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस (12312) – 28 जनवरी और 2 फरवरी
भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस (12941) – 28 जनवरी
आसनसोल-भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस (12942) – 30 जनवरी
रूट बदली गई ट्रेनें
आनंद विहार-सियालदह संपर्क क्रांति (12330) – 29 जनवरी को कानपुर-लखनऊ-डीडीयू होकर जाएगी।
अमृतसर-सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (12380) – 2 फरवरी को कानपुर-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलेगी।
सियालदह-आनंद विहार संपर्क क्रांति (12329) – 28 जनवरी को डीडीयू-वाराणसी-जंघई-उन्नाव-कानपुर से चलेगी।
नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी (12302) – 29-30 जनवरी और 3-4 फरवरी को प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-डीडीयू के रास्ते चलेगी।
लेट से खुलेंगी ये ट्रेनें
बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट (22308) – 29 जनवरी को 6 घंटे लेट
बीकानेर-कोलकाता प्रताप सुपरफास्ट – 30 जनवरी को 4 घंटे लेट
जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट (12308) – 3 फरवरी को 6 घंटे लेट
कब फिर से चलेंगी ट्रेनें?
मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के बाद सभी ट्रेनें फिर से अपने निर्धारित समय पर चलने लगेंगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ सेवा से प्राप्त कर लें।