logo

6 महीने की बच्ची को अपराधियों ने मारी गोली, मां बाल-बाल बची

6सोोप.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। दो अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर एक महिला पर गोली चला दी, लेकिन गोली महिला को नहीं लगकर उसकी 6 माह की बेटी शिवांगी के बाएं हाथ में लग गई। घटना में मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मां प्रमिला देवी के चेहरे पर गोली के बारूद के छींटे पड़े, जिससे वह भी जख्मी हो गई। दोनों जख्मी को डायल 112 के पुलिसकर्मी त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाए, जहां से 6 माह की घायल शिवांगी को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने घर के दरवाजे की रस्सी को काट दिया और धक्का मारकर दरवाजा खोला, इसके बाद महिला के द्वारा विरोध किया गया, जिसके बाद अपराधियों ने महिला पर गोली चला दी।