logo

रेबिका पहाड़िन की हत्या के आरोपी मुस्तकीम अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, बेल पर किया इंकार

रेबिक.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

चर्चित रेबिका पहाड़िन की हत्या के आरोपी मुस्तकीम अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिल पाई है। मुस्तकीम ने अपनी जमानत याचिका के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन न्यायाधीश जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस सतीश चन्द्र की बेंच ने उसे बेल देने से इंकार कर दिया।
इससे पहले, ट्रायल कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी मुस्तकीम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 2017 में रेबिका पहाड़िन की हत्या का मामला साहेबगंज के बोरिया थाना में दर्ज हुआ था, जो राज्य में चर्चा का विषय बन गया था। रेबिका का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ था, जिसने पूरे मामले को और भी सनसनीखेज बना दिया था।
रेबिका पहाड़िन की हत्या के बाद से यह मामला मीडिया में लगातार सुर्खियों में रहा, और अब तक आरोपी की जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं।

Tags - rubika pahadin murderrebika pahadin murder case boriojharkhand rebika murder casejharkhand sahibganj murder caserubika murderjharkhandrebika murder case new updaterebika pahadin godda pahaddeath bodies in piecesrebika hatyakandrebika dildar ansar