logo

CM हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, इरफान अंसारी, रघुवर दास समेत कई ने की महुआ माजी के स्वस्थ होने की कामना  

MAHUA_MANTRI.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
महाकुंभ स्नान कर लौट रही राज्यसभा सांसद महुआ माजी की गाड़ी लातेहार जिले में दुर्घटना का शिकार हो गयी है। इसमें महुआ माजी, उनके बेटे-बहू और ड्राइवर घायल हो गए हैं। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, मंत्री इरफान अंसारी, रघुवर दास समेत कई लोगों ने उनके शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की है। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ''माननीय राज्यसभा सांसद और झामुमो की वरिष्ठ नेता श्रीमती महुआ माझी जी और उनके परिवारजनों की सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली है। मरांग बुरु से श्रीमती महुआ जी और उनके परिवारजनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, ''झामुमो की वरिष्ठ नेत्री एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माझी जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।''
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, ''महुआ माजी जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर दुखद है। ईश्वर से उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। महुआ जी, पूरा झारखंड आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है – हिम्मत बनाए रखें!'' 

रघुवर दास ने कहा, '' राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेत्री श्रीमती जी और उनके परिजनों के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली। बाबा बैद्यनाथ से उन सभी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'' 

Tags - Chief Minister Hemant Soren Babulal Marandi Ministers Irfan Ansari Raghuvar Das Rajya Sabha MP Mahua Maji