logo

प्रशांत कुमार के छुट्टी से लौटने तक मनीष रंजन को जेएसएससी चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार

JSSC116.jpg

द फॉलोअप डेस्क

अजय कुमार सिंह को जल संसाधन एवं वंदना डाडेल को वित्त का अतिरिक्त प्रभार

राज्य सरकार ने एटीआई के निदेशक मनीष रंजन को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। हालांकि अभी भी सरकार ने जेएसएससी चेयरमैन के पद पर स्थायी नियुक्ति नहीं की है। मनीष रंजन को प्रशांत कुमार के लगभग एक महीने के अवकाश से लौटने तक जेएसएससी चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है। अधिसूचना के मुताबिक जल संसाधन सह वित्त सचिव प्रशांत कुमार सात अप्रैल से दो मई तक अर्जित अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान जल संसाधन सचिव का अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अजय कुमार सिंह एवं वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार प्रधान सचिव गृह कारा वंदना डाडेल देखेंगी। प्रशांत कुमार के छुट्टी से लौटने तक के लिए यह व्यवस्था की गयी है। मालूम हो कि जल संसाधन सचिव प्रशांत कुमार के पास वित्त सचिव एवं जेएसएससी चेयरमैन का भी अतिरिक्त प्रभार है।


यहां मालूम हो कि स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक प्रकरण के बाद जेएसएससी के तत्कालीन चेयरमैन नीरज सिन्हा ने 21 फरवरी 2024 को इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से प्रशांत कुमार को जेएसएससी चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था। अभी तक जेएसएससी चेयरमैन का पद प्रभार में ही चल रहा है। राज्य सरकार द्वारा स्थायी नियुक्ति नहीं की जा सकी है।

Tags - jssc chairman manish ranjan ias prashant kumar will go on leave