logo

इंडिया गठबंधन का घोषणा पत्र जारी,  10 लाख नौकरियां और 450 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ 7 गारंटी

YJIHJ.jpg

द फॉलोअप डेस्क
इंडिया गठबंधन ने मंगलवार 5 नवंबर को रांची के बीएनआर होटल में अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, RJD के जयप्रकाश नारायण यादव, CPI ML के शुभेंदु सेन आदि मौजूद रहे। बता दें कि महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र को न्याय पत्र नाम दिया है। इसके जरिए महागठबंधन ने जनता से 7 गारंटी का वादा किया है। महागठबंधन की वो 7 गारंटी है-

1. गारंटी 1932 आधारित खतियान की 
1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित।

2. गारंटी मंईयां सम्मान की 
दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत ₹2,500 की सम्मान राशि दी जाएगी।

3. गारंटी सामाजिक न्याय की
ST को 28 प्रतिशत, SC को 12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत और अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन हेतु संकल्पित।4. गारंटी खाद्य सुरक्षा की
प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के हर गरीब परिवार को ₹450 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

5. गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की
झारखण्ड के 10 लाख युवक और युवतियों को नौकरी व रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही करीब ₹15 लाख तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।

6. गारंटी शिक्षा की
राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।

7. गारंटी किसान कल्याण की
धान के MSP को ₹2400 से बढ़ाकर ₹3200 करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी।

Tags - Manifesto India alliance 10 lakh jobs 7 guarantees JMM RJD CPI ML Congress Jharkhand Election News