logo

हजारीबाग में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, पेड़ से टांगकर उतारा मौत के घाट; इलाके में दहशत

aada.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के हजारीबाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिला के गोरहर थाना क्षेत्र के जलहिया तुईयो गांव में एक व्यक्ति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया है। मृतक की पहचान बंडासिंघा बिजली कुदर गांव के रहने वाले त्रिवेणी राणा के रूप में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, त्रिवेणी राणा कि हत्या गले में गमछा से फांसी लगाकर की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक को पहले गमछे के सहारे एक पेड़ पर लटकाया गया, फिर उसकी दोनों टांगों को खींचकर फांसी लगा दी गई। इससे उसकी मौत हो गई। 

ग्रामीणों ने दी परिजनों को जानकारी
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह खलिहान की ओर जा रहे लोगों की नजर त्रिवेणी राणा के शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। वहीं, इस मामले में मृतक के बेटे राजू राणा ने बताया कि उसके पिता बुधवार को कपका बाजार अपने कारपेंटर में उपयोग आने वाले औजार को धार करवाने गये थे। जब रात तक वह घर वापस नहीं लौटे, तो उनकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन इस पर भी कुछ पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि मृतक के शव से कुछ दूरी पर उनकी चप्पल, थैला और औजार पड़ा मिला है।ग्रामीणों ने पुलिस को क्या बताया 
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, राणा समाज के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन राणा और पंसस प्रतिनिधि संजय कुमार साव घटनास्थल पहुंचे। मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि तुईयो और बंडासिंघा मार्ग के बीच मैदान में हर दिन दर्जनों नशेड़ी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। उन्होंने बताया कि पूरे मैदान के आस-पास के पेड़ों के नीचे शराब की बोतलें, रैपर और अन्य आपत्तिजनक सामान पड़े मिलते हैं। इसे लेकर मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र पांडेय ने कई बार पुलिस प्रशासन से रोक लगाने की मांग की है।

मामले पर पुलिस ने क्या बताया
बता दें कि इस मामले पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया हत्या का लग रहा है। इसे लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है।

Tags - Hazaribagh News Brutal Murder Crime News Man died Jharkhand News