द फॉलोअप डेस्कः
साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के मालोती हत्याकांड से पर्दा उठ गया है। पुलिस की जांच में जो बातें सामने आई है वह हैरान करने वाली है। जांच में पता चला है कि मालोती की हत्या उसके पति तालु किस्कू ने ही की थी। तालु किस्कू ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि उसने तीन दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। तालु के साथ ही होपना हांसदा, मंडल मुर्मू और नारायण मुर्मू भी आरोपी है। बोरियों थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि आरोपी 27 अप्रैल की शाम पत्नी मालती को नहाने के बहाने से चटकी जंगल स्थित झरने पर ले गया था। बता दें कि 3 मई को चटकी जंगल से पुलिस को खोपड़ी, मृतक महिला के कपड़े मिले थे। कपड़ों से पहचान की गई थी कि मृतक महिला लापता आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का है। आरोपी ने बताया कि नहाने के दौरान उसने अपनी पत्नी को पहले तो बेरहमी से पीटा जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद सहयोगी के ताड़ी काटने वाले हथियार का इस्तेमाल कर पत्नी का गला रेत दिया। इसके बाद उसका पेट फाड़ कर अंतड़ियां बाहर निकाल दी, कमर को काट कर अलग कर दिया। फिर चारों ने मिलकर शरीर की छोटे-छोटे टुकड़े किए और जंगल में यहां वहां फेंक दिया।
दूसरी पत्नी को ले आया था घर
हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार मंडल मुर्मू लाया था। तालु ने बताया कि वह अक्सर अपने दोस्तों को पत्नी से होने वाले विवाद के बारे में बताया करता था। फिर 1 दिन सबने मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस ने तालु को 4 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बता दें कि मृतका मालोती के तीन बच्चे हैं। 2007 में उसकी शादी चटकी गांव के तालु किस्कू से हुई थी। मालोती की बहन रानी सोरेन ने बताया था कि उसकी बहन अपने ससुराल नहीं जाना चाहती थी। लेकिन उसका पति तालु उसे जबरन घर लेकर चला गया था। 19 अप्रैल को दूसरी लड़की से शादी कर ली और उसे अपने घर ले आया। रानी सोरेन की आखिरी बार अपनी बहन से 27 अप्रैल की रात 2 बजे फोन पर बात की थी। बहन जब लापता हो गई तो उसे तालु पर शक हुआ उसने ही अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर और मामले की शिकायत की थी।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT