logo

गोड्डा में मलेरिया का प्रकोप, 4 लोगों की मौत

सोताी.jpg

द फॉलोअप टीम, गोड्डाः
गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी के तकरीबन 16 गांव में मलेरिया का प्रकोप फैल गया है। सिंदरी पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। गोड्डा डीसी जीशान कमर ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की है। डीसी ने यह भी बताया कि पंचायत में मलेरिया की चपेट में 138 लोग हैं। प्रभावित गांव में हर व्यक्ति की मलेरिया की जांच करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही हर परिवार को कुनैन टैबलेट और क्लोरोक्वीन का वितरण करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही दवा का सेवन कैसे करना है यह भी बताया जा रहा है। 


गंभीर लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करने का निर्देश 
प्रशासन ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराना का निर्देश दिया गया है। सभी चिकित्सकों और स्वास्थ कर्मियों को रात में भी अस्पताल में मौजूद रहने को कहा गया है। गौरतलब हो कि सुंदरपहाड़ी का इलाका दुर्गम है। बरसात के बाद पहाड़ों के लिए मलेरिया हर बार मुसीबत लेकर आती है। लोग मेलरिया के साथ ही कालाजार के भी शिकार होते हैं। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N