logo

साहिबगंज में पैर पसार रहा मलेरिया, 1 महीने में मिले 228 मरीज

malaria.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के साहिबगंज जिले में मलेरिया अपने पैर फैला रहा है। मलेरिया के बढ़े प्रकोप से 1 महीने में 228 मरीज मिल चुके हैं। इस दौरान सबसे अधिक 76 मरीज बोरियो के दपानी गांव में मिले हैं। साहिबगंज में इस वर्ष अबतक मलेरिया के करीब 322 मरीज मिल चुके हैं। इस फैलती बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। 

विभाग इसके नियंत्रण के लिए तैयारियों में जुटा चुका है। हालांकि, इस पर काबू पाने में अबतक विभाग को सफलता नहीं मिल पायी है। इस वजह से मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। पिछले कई सालों से साहिबगंज में मलेरिया नियंत्रण में था। लेकिन अचानक से इसके मरीजों में इजाफा देखने को मिला है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब है। साहिबगंज से पहले गोड्डा के सुंदरपहाड़ी इलाके में भी बड़ी संख्या में मलेरिया के मरीज मिले थे।

Tags - Malaria Sahibganj 228 patients Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News