द फॉलोअप डेस्क
रामगढ़ जिले में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) में देर रात भीषण आग लग गई। आग की भयावहता को देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मिलिट्री फायर ब्रिगेड, सीसीएल और टाटा वेस्ट बोकारो घाटों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारण जेबीवीएनएल को करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। वर्कशॉप में रखे ट्रांसफार्मर, तेल और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गए है। यह आग लगने के कारण रामगढ़ जिले के उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप को सुचारू रूप से संचालित होने में काफी समय लग सकता है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जेबीवीएनएल के एसडीओ ने बताया कि कर्मियों द्वारा सूचना दी गई, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। पुलिस थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिली और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।